| जब आप युवा थे तब शायद आपके जीवन में कोई ऐसा बुद्धिमान व्यक्ति आया होगा, जिसने दुनिया को समझने में आपकी मदद की होगी और जिंदगी की मुश्किल राहों पर आपका सही मार्गदर्शन किया होगा। शायद कोई बुजुर्ग, शिक्षक या फिर कोई साथी। लेखक मिच एल्बम के जीवन में भी यही हुआ था, जब कॉलेज में पढ़ते समय उनके प्रोफेसर मॉरी श्वार्ट्ज़ ने उन्हें जीवन के गुर सिखाए थे। उस .. बात को बीस साल बीत चुके थे और मिच एल्बम उनका पता-ठिकाना खो चुके थे। शायद मिच की तरह ही आप भी बीते दिनों के उस मार्गदर्शक का पता-ठिकाना खो चुके होंगे। क्या आप दोबारा उस व्यक्ति से नही मिलना चाहेंगे, जो आपको उन्हीं दिनों की तरह _ आपके यक्षप्रश्नों के सही जवाब ढूँढने में मदद करे? मिच एल्बम को यह दूसरा मौक़ा मिला था कि वे अपने बूढ़े प्रोफेसर के जीवन के आखिरी दिनों में उन्हें खोज निकालें। उनके बीच का यह फिर से जुड़ा रिश्ता एक अंतिम ‘क्लास’ में बदल गया : सबक़ जिंदगी का। हर मंगल मॉरी के संग दोनों के साथ मिलकर गुज़ारे गए उन्हीं यादगार पलों का एक जीवंत, मर्मस्पर्शी और प्रेरणात्मक दस्तावेज़ है। |
Tuesdays With Morrie (Hindi) – Kiran Narayan Moghe

Reviews
There are no reviews yet